मामा मम्मी को बचा लो: मम्मी रोज शराब पीती है, पिता तो पहले से ही पीता है, मां बोली खांसी परेशान करती है इसलिए पीती हूं

शिवपुरी। आज एक शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के करौंदी से सामने आया है। जहां एक 10 साल के एक मासूम ने अपने मामा से अपनी मम्मी को बचाने की गुजार लगाई है। मासूम का कहना है कि उसकी मां रोज शराब पीती है। पिता पहले से ही शराबी है अब वह मां को इस शराब के चंगुल से छुडा लो। जिससे वह अपना जीवन जी सके।
विदित हो कि बीते रोज फिजिकल थाना अंतर्गत करौंदी में बीती रात एक 10 साल का मासूम भागते हुए वार्ड क्रमांक-36 के पार्षद एमडी गुर्जर के घर पहुंचा। यहां उसने बताया कि उसकी मां शराब की आदि हो चुकी। वह सुबह से ही शराब पीने बैठ जाती है। उसका पिता पहले से ही शराब पीता है। जब पार्षद ने घर जाकर देखा तो मासूम बालक की मां शराब पी रही थी। मां के साथ बगल में मासूम की दादी भी बैठी थी।
पार्षद पिता के पास गया तो वह भी अपने दोस्तों के साथ शराब ही पी रहा था। पार्षद ने पिता से शराब का पूछा तो उसने कहा कि मैं तो दिन भर पहले मजदूरी करता हूं, बाद में घर आकर ही शराब पीता हूं। लेकिन मेरी पत्नी सुबह से शराब पीने बैठ जाती है। मासूम की मां का कहना है कि उसे शराब पीना अच्छा लगता है, शराब पीने से वह बीमार नहीं होती। पार्षद के साथ खड़ा मासूम सिर्फ सिसक रहा था।
मासूम ने पार्षद को बताया कि उसके पड़ोस में राज कुमार आदिवासी कच्ची शराब बेचता है। वहीं से उसके माता-पिता दोनों शराब खरीदते हैं। जिसके बाद खुद पार्षद अपने 2 साथियों के साथ शराबी बनने का नाटक करके शराब खरीदने गए। उन्होंने राजकुमार से शराब मांगी तो वह थोड़ी देर में अंदर से कच्ची दारू लेकर आ गया।
पार्षद गुर्जर का कहना है कि सिर्फ करौंदी में ही चार से पांच जगह कच्ची शराब बेची जा रही है। जिससे कई घर बर्बाद हो चुके हैं। शिवपुरी एसपी को भी शिकायती आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि समय-समय पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। करौंदी क्षेत्र में शराब बिकने की सूचना आपके द्वारा दी गई है। अवैध शराब बेचना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में कोई अवैध शराब का विक्रय करते पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।