जेठ की हाईट कम है इसलिए शादी नहीं हो रही,अब पति मुझे जेठ के साथ हमबिस्तर करना चाहता है,पति छोटी बहिन से शादी करना चाहता है

पिछोर। खबर जिले के​ पिछोर थाना क्षेत्र के ठुनी गांव से आ रही है। जहां आज विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए जबरन जेठ के साथ हमबिस्तर कराने का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेले से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला ने बताया है कि उसकी शादी दो वर्ष पहले ठुनी गांव के रहने वाले युवक से हुई थी।पिता उसकी शादी में घर गृहस्थी का सभी सामान सहित एक मोटरसाइकिल और ढाई लाख नगद दिए थे। पिता ने सोचा था कि बेटी का जीवन सुखमय गुजरेगा। पर शादी के एक साल के भीतर पति का असली चेहरा सामने आने लगा उसका पति उसे प्रताड़ित करने लगा। इस बीच मुझे एक बेटा भी पैदा हुआ लेकिन पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई।

मेरा एक जेठ भी है जिसका कद बहुत ही कम है, छोटे कद का होने के चलते जिसकी शादी नहीं हो सकी थी। ससुराल वालों ने जेठ की शादी के कई प्रयास किए थे पर सभी प्रयास असफल रहे। फिर एक दिन सास ने कहा कि अपने मायके से दो लाख रुपए लाओ या फिर बड़े बेटे के साथ हमबिस्तर होकर रहने लगो। यहीं से मेरे जीवन की परेशानियों का दौर शुरू हुआ।

सास द्वारा की गई घिनोनी बात को मैने अपने पति को बताई तो पति भी यही बात कहने लगा कि उसके बड़े भाई की शादी नहीं हो पा रही है। हमारी शादी को भी ज्यादा दिन नहीं हुए है तुम बड़े भाई के साथ रहने लगो और तुम्हारी छोटी बहिन से में शादी कर लूंगा। मैने ऐसा करने से मना किया तो पति दो लाख रुपए की मांग करने लगा। इसके बाद पति की प्रताड़ना बढ़ने लगी।

पति की यातनाएं बढ़ने लगी वह पड़ोस की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को रात में बैडरुम में लाता और मुझे बैडरुम से बाहर कर देता। जितने समय वह मेरे बैडरुम में रहता तब तक में दरवाजे के बाहर खड़ी रहती। बाहर खड़ी खड़ी रोती रहती। गर्लफ्रेंड के जाने के बाद पति मुझसे भी अप्राकृतिक कृत्य करता, कई प्रकार से यौन प्रताड़ना देता पर में चुप रहती थी। जब इसकी शिकायत मैंने अपने पिता से की थी पिता ससुराल मिलने आए थे। तब ससुरालवालों उनकी ने बेज्जती की थी। उसी समय से में अपने पिता के साथ अपने मायके रहने आ गई थी।

विवाहिता के ससुर ने बहू के सभी आरोप निराधार बताए है। ससुर के अनुसार एक दिन उसके नाती की तबियत खराब को गई थी उसे अस्पताल ले जाने में देरी हो गई थी। बहू ने अपने पिता को फोन कर बुला लिया था। बहू का पिता शराब के नशे में घर पहुंचा था और झगड़ा कर उसकी बहू को अपने साथ ले गया।

पति ने पत्नी के सभी आरोप निराधार बताए हैं। पति का कहना है कि उसके बड़े भाई की शादी नहीं हुई है यह बात सत्य है पर बड़े भाई के साथ संबंध बनाने के आरोप पूरी तरह निराधार है। उसकी पत्नी अपने माता-पिता के बहकावे में आकर झूठे आरोप लगा रही है। इस पूरे मामले दोनों पक्षों की ओर से थाने सहित एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *