बडी खबर: पिछोर बस स्टेण्ड पर प्रधान आरक्षक ने नशे में धुत्त होकर दंपत्ति को पीटा, भारत जोडों यात्रा में लगी थी ड्यूटी

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक शराबी पुलिसकर्मी ने जमकर आंतक बरफाया है। पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में धुत्त होकर एक दंपत्ति की जमकर मारपीट कर दी। गनीमत रही कि वहां मौजूद पब्लिक ने जैसे तैसे पुलिसकर्मी के चंगुल से इन्हेंं बचाया।

जानकारी के अनुसा उमरी कला गांव के रहने वाले प्रमोद शर्मा ने बताया कि वह रविवार दोपहर अपनी पत्नी सुष्मिता शर्मा और 2 बच्चों के साथ खनियाधाना से कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। बस से पिछोर पहुंचे, यहां से उमरी कला की बस पकड़ने के लिए रुके थे। प्रमोद अपनी पत्नी और बच्चों को होटल पर बैठाकर टॉयलेट करने चला गया। तभी पिछोर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक चौहान शराब के नशे में वहां आया और उसके गले में हाथ डाल लिया। फिर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।

प्रमोद ने बताया कि जब उसकी पत्नी सुष्मिता उसे बचाने आई तो प्रधान आरक्षक दीपक ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। मौजूद लोगों ने उसे और उसकी पत्नी को बचाया। इस दौरान मौके पर पिछोर थाना में पदस्थ एएसआई सुखदेव भगत भी मौजूद थे। प्रमोद शर्मा ने प्रधान आरक्षक की शिकायत पिछोर थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक दीपक चौहान की ड्यूटी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगाई गई थी। वह बकायदा 29 नवंबर को अपनी रवानगी लेकर निकला थे, लेकिन वह भारत जोड़ो यात्रा में लगाई गई ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इसी दौरान 29 नवंबर से प्रधान आरक्षक दीपक चौहान पिछोर थाने में भी अनुपस्थित रहा। आज तक दीपक ने अपनी उपस्थिति पिछोर थाने में दर्ज नहीं कराई थी।

आज शराब के नशे में दीपक ने दंपती के साथ भरे बाजार मारपीट कर दी। प्रधान आरक्षक के हंगामे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि प्रधान आरक्षक दीपक चौहान की मारपीट की शिकायत दंपती ने दर्ज कराई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *