शिक्षक ने बेटों के साथ​ मिलकर युवक को इतना मारा की हाथ पैर तोड दिए, CCTV में एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा है

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड कस्बे से आ रही है। जहां एक शासकीय शिक्षक ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर मारपीट कर दी है। इस घटना में आरोपीयों ने युवक को इतना पीटा है कि युवक के हाथ और पैर दोनों फैक्चर हो गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीव्ही में भी कैद हो गई है। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी वहां मौके पर खडा हुआ दिखाई दे रहा है। उसके बाद राजनैतिक सरक्षण के बाद पुलिस ने इस मामले में फरियादी पर ही मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज हो सका।

जानकारी के अनुसार 5 दिन पूर्व बैराड़ निवासी वीरू परिहार का मामूली बात पर से बैराड़ में रहने वाले सरकारी शिक्षक पातीराम आदिवासी व उसके दो बेटे शैलेष आदिवासी और नीलेश आदिवासी से विबाद हो गया था। जिसमें तीनों ने मिलकर वीरू के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाईल छिना लिया था। इसके बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने वीरू की शिकायत पर पातीराम व उसके बेटो पर केस दर्ज किया, लेकिन क्रॉस कायमी करते हुए वीरू व उसके परिजनो पर भी एफआईआर कर ली। जबकि वीरू के साथ ही मारपीट हुई थी।

इसके बाद जब वीरू रात को आरोपियों के घर के पास से निकल रहा था तो फिर पातीराम ने अपने बेटो के साथ मिलकर वीरू को पकड़ लिया और घर में बंद करके उसकी लाठियों से एक घंटे तक मारपीट की। वीरू की हालत मरणासन्न हो गई और हाथ व पैर में फ्रैक्चर है। सूचना पर से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे वीरू को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और जिला अस्पताल ले गई।

इस मामले में एक सीसीटीव्ही फुटैज भी सामने आया है। जिसमें आरोपीयों के सामने सीसीटीव्ही में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है। अब यह कौनसा पुलिसकर्मी है। यहां आरोपी पुलिसकर्मी के सामने ही इस तरह से बारदात को अंजाम दे रहे है यह समझ से परे है। पीड़ित परिजनो ने एसपी से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *