लक्जरी EON CAR से की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस को देखकर कार छोडकर भागा आरोपी, 19 पेटी शराब जप्त

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध शख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी करेरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना सीहोर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 19 पेटी शराब एवं एक चार पहिया वाहन जप्त किया।
आज थाना प्रभारी सीहोर रामानंद पचौरी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की छितरी तरफ एक व्यक्ति कार से शराब लेकर जा रहा है सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, अवगत कराने पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ छितरी तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग लगाई कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार सीहोर तरफ से आती दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक एवं एक अन्य व्यक्ति कार को दूर ही रोककर उतरकर खेतों की तरफ भाग गए जिनको पुलिस द्वारा पहचान लिया गया।
बताया गया है कि ईयोन कार का नंबर एमपी 33 सी 4962 है जो कांकर की बताई जा रही है। पुलिस ने कार चेक करने पर उसमें 19 पेटी देसी शराब की मिली जिसकी कुल कीमत 66500 है उक्त शराब एवं वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
बताया गया है यह आरोपी कांकर के निवासी है जो पहले भी इस क्षेत्र में शराब की तस्करी करने की कोशिश कर चुके है। परंतु यह पुलिस के हाथ नहीं लगे और आज यह पुलिस के हत्थे चढ गए। हांलाकि दोनों आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस आरोपीयों की तलाश में जुट गई है।