BREAKING NEWS : सिंध जलावर्धन योजना की पाईप लाईन विछाने के दौरान हादसा, मिट्टी धसकी, 5 मजदूर दबे,एक लापता

हार्दिक गुप्ता @ कोलारस। अभी अभी खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां आज कोलारस में सिंध जल आवर्धयन योजना का काम कर रही एक कंपनी के कर्मचारीयों के उपर मिट्टी धसक गई। जिससे एक इंजीनियर सहित 4 लोग दब गए। इस हादसे की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से 4 लोगों को जिंदा निकाल लिया। एक युवक अभी भी लापता है। उस युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोलारस में एलएनटी कंपनी सिंध जल आवर्धन योजना का निर्माण कार्य कर रही है। यह योजना करोडों रूपए की लागत से जिले के लगभग 1200 गांव में पानी देने का काम कर रही है। आज कोलारस में केपीएस स्कूल के पीछे पाईप लाईन के लिए मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी धसक गई और इस हादसे में 5 लोग दब गए। इस हादसे में 4 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
अभी घायलों को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि इस हादसे में एक इंजीनियर अजीत भी दब गए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस मामले की सूचना पर कोलारस का पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर 6 जेसीबी सहित एक एलएनटी, एम्बुलेंस सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और जो युवक लापता है उसकी तलाश की जा रही है।
इस हादसे में पियूष पुत्र रतनलाल, अजीत पुत्र रमेश जो कि इंजीनियर है इसके साथ ही दिलीप ओझा,विनोद पुत्र बद्री लाल दब गए थे। जिन्हेंं उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया है यह सभी एलएनटी कंपनी के कर्मचारी है जो महाराष्ट्र,प्रतापगढ और राजस्थान के निवासी बताए जा रहे है।
मजदूर की मिली लाश
इस हादसे में एक इंजीनियर सहित 4 मजदूर मिट्टी में दब गए थे। जहां आज प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर इस मजदूर की लाश को प्रशासन ने निकाल लिया है। बताया गया है कि मृतक का नाम अब्दुल गफ्फार है जो कि जयपुर का निवासी बताया जा रहा है। यह एलएनटी कंपनी का ही मजदूर बताया गया है जो इस हादसे में दब गया था। जिसे प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाला है।

वीडियों खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
