रात में शराब के नशे में धुत्त होकर सोया पति,सुबह पत्नि ने जगाया तो नहीं जगा, हमेशा के लिए सो गया,संदिग्ध मौत को देख पुलिस ने PM कराया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा से आ रही है। जहां एक शराबी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक शराब पीने का आदि था और शराब के नशे में धुत्त अपने घर में सोया था। सुबह पत्नि ने उठाया तो युवक सोकर नहीं उठा। जिसके चलते उसने अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन आए और युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार दिलीप जाटव उम्र 24 साल निवासी मानीपुरा कोलारस रात को अपने घर पर सोया हुआ था। जब काफी देर होने के बाद सोए हुए पति को उठाने पहुँची पत्नी ने जब पति को उठाने का प्रयास किया। तो वह नहीं उठा इसके बाद परिजन उसे कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां दिलीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि दिलीप शराब पीने का शौकीन था। वह हर रोज शराब पीता था। बीती रात भी दिलीप ने शराब पी थी। इसके बाद वह सो गया था। परंतु सुबह उठाने से भी नहीं उठा। कोलारस थाना पुलिस ने दिलीप जाटव की मौत संधिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि आखिर दिलीप की मौत के पीछे की बजह क्या रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैै।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *