शिवपुरी पहुंची विश्व विजेता मुस्कान खान: शहर ने पलक पावडे बिछाकर बेटी का ​किया भव्य स्वागत, कई जगह लड्डूओ से तोला

शिवपुरी। शिवपुरी के मझेरा गांव में रहने वाली मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में हुई ओपन कॉमनवेल्थ पॉवर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मैडल जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन किया। न्यूजीलैंड से वापस आने पर शुक्रवार को मुस्कान का करैरा एवं शिवपुरी में भव्य स्वागत किया गया। मुस्कान ने बताया कि अब उनका लक्ष्य ओलपिंक में स्वर्ण पदक जीतना है।

विदित हो कि पोल्ट्री फार्म का संचालन करने वाले दारा मौहम्मद की बेटी मुस्कान ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड में हुई कॉमनवैल्थ पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण पदक जीतकर शिवपुरी का परचम फहराया। जैसे ही यह खबर शिवपुरी तक पहुंची तो सोशल मीडिया पर मुस्कान को शुभकामनाओं का सिलसिला चल निकला। न्यूजीलैंड से वापस भारत आने के बाद 1 दिसंबर को मुस्कान ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की।

इसके बाद शुक्रवार को शिवपुरी से उनके परिजन व कई नजदीकी लोग उन्हें लेने के लिए झांसी पहुंचे। झांसी से शिवपुरी आते समय करैरा में आज सुबह 9 बजे पहुंचीं, जहां उसका जोर-शोर से स्वागत किया गया। युवाओं ने बाइक रैली मुंगावली तिराहे से शुरू करके मंगल पांडेय स्मारक तक निकाली। कई जगह पर उन्हे लड्डूओं से तोला गया।

यहां पर उनका स्वागत मुन्ना खान, नहीम खान के अलावा करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जंप अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, विधुत ठेकेदार गोपाल पाल, यूसुफ पठान, मो. सफी, अनीश खान, हाफिज नाशिर, हाफिज यूसिफ खान, डॉ. मुर्शीद खान, एड. नवाब बेसले, अश्वनी शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लाली बेदौरीया व दीपक सेठ ने भव्य स्वागत किया।

मुस्कान के शिवपुरी पहुंचते ही उनका स्वागत करने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई। मुस्कान स्टेडियम पहुंची, जहां उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद मुस्कान को एक खुली जीप में फूल-माला पहनाकर शहर में लाया गया। उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित अन्य गणमान्य शहरवासी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा में मुस्कान ने कहा कि न्यूजीलैंड में गोल्ड मैडल जीतने की मुझे बेहद खुशी है तथा मेरे पिता की मेहनत की वजह से मुझे यह उपलब्धि मिल सकी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *