चोरों के हौंसले बुलंद: न्यायालय परिसर से 6 कुर्सियां चुरा ले गए चोर, CCTV में कैद चोर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस न्यायालय ​परिसर से आ रही है। जहां चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि यहां कोलारस न्यायालय परिसर को ही चोरों ने नहीं छोडा। यहां रात्रि में चोरों ने पुलिस को खुला चेलेंज देते हुए न्यायालय परिसर से ही 6 कुर्सिया चुरा ली। यह पूरी बारदात वहां लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई। इस मामले की सूचना पर अब पुलिस सीसीटीव्ही के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 1.30 बजे चोर मुंह ढक कर कोलारस स्थित न्यायालय परिसर के अंदर घुसा। चोर वहां से एक-एक करके 6 कुर्सियों को चुराते हुए रेस्ट हाउस की ओर निकल गया। इससे पहले भी चोरों ने यहां से 4 कुर्सियों को चुराया था। अभिभाषक संघ ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। कोलारस पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *