गैस पाईप लाईन की खुदाई में निकला चला हुआ रॉकेट लांचर, शहर में बना चर्चा का विषय

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र काली माता ​मंदिर के पास से आ रही है। जहां बीते रोज गैस लाईन की खुदाई के दौरान टीम को जमींन में एक रॉकेट लांचर मिलने से हडकंप मच गया। पहले तो इस ​मजदूर जिंदा रॉकेट लॉंचर मान रहे थे। परंतु उसके बाद देखा तो यह चला हुआ मिला। हांलाकि यह कबाडे की हालात मेें था। जिसके चलते इसकी सूचना देहात थाना प्रभारी विकाश यादव को दी। जहां पुलिस इस लॉचर को थाने ले ​आई है।

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के काली माता मंदिर के सामने बीती शाम पुलिया के पास गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान ख़ुदाई में एक रॉकेट लांचर मिला। इसकी सूचना लोगों व मजदूरों ने देहात थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि रॉकेट लांचर चला हुआ था। पुलिस ने उक्त लांचर को थाने में रखवा लिया।

रॉकेट लांचर काफी पुराना व जर्जर हालत में था। आंशका जताई जा रही है कि कुछ ही दूरी पर आईटीबीपी कैंप है। हो सकता है कि कुछ सालों पूर्व फायरिंग के बाद किसी ने यहां पर यह लांचर फैक दिया हो और फिर वह मिट्टी में दब गया। इसके बाद खुदाई में मिले रॉकेट लांचर के मिलने से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए हो रही है। इस मामले में जब देहात थाना प्रभारी विकास यादव से बात हुई तो उन्होने बताया कि हां एक चला हुआ लांचर मिला है। हमने उसको थाने में रखवा दिया है। वह अब कबाड़े की स्थिति में है। फिर भी इसकी जांच की जाएगी कि आखिर यह कहा से और कैसे आया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *