यहां अच्छा खाना कहा मिलेगा ,हमारे पास यह करेंसी है यह यहां चल जाएगी क्या और पार कर दिए 11 हजार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कस्टमगेट से आ रही है। जहां आज एक सिलेण्डर के डिलेवरी वॉय के साथ दो अज्ञात ठगों ठगी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत करते हुए अशोक रजक पुत्र स्व. बाबूलाल रजक निवासी कल्लन शॉप, पुरानी शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि आज दोपहर साढे तीन बजे जब वह कस्टम गेट के आगे खाना खा रहा था इसी बीच में एक चार पहिया वाहन वहां आया और अशोक को बातों में देकर पूछने लगे आपके यहां अच्छा होटल कौन सा है हमे खाना खाना है।
जिसपर से पीडित ने बतया कि यहां अच्छा खान पी.एस. होटल में मिलता है। इसके बाद वह लोग पीडित से कहने लगे कि भाई साहब हमारे पास ये नोट करेंसी है और आप देख लीजिए कि यह नोट चल जायेगें क्या तो पीडित ने कहा कि ये नोट हमारे यहां नहीं चलेगें। तो उन लोगों ने कहा कि आपके यहां कौन से नोट चलते हैं हमें बता दीजिए, तो पीडित अपने हिसाब के 20 हजार 367 रूपये उन लोगों को दिखा दिये तो इतने में उन्होंने प्रार्थी के उन नोटों को ऊपर-नीचे करके 11 हजार रूपये गायब कर दिये और शेष नोट पीडित को दे दिए और वहां से रफूचक्कर हो गये।
युवक ने जब देखा कि पैसे गायब है तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस से सी . सी.टी.व्ही फुटेज में देखकर उक्त चार पहिया वाहन चालक को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया। जिसपर से पुलिस ने आरोपीयों की तलाश करने की मांग की।
