सहाव, मदद करो ! 5 लाख दहेज मांग रहे है सास-ससुर और पति व जेठ, मारपीट कर घर से निकाल दिया है

शिवपुरी । खबर जिले के हतेड़ा से है जहां नरवर थाना क्षेत्र के ग्रामा हतेड़ा निवासी एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज मांगने एवं मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत पीड़ित महिला ने एसपी आॅफिस शिवपुरी पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को दर्ज कराई है प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी पत्नी जगदीश निवासी ग्राम हतेड़ा ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को पति सहित सास ससुर व जेठ पर आए दिन दहेज की मांग कर प्रताड़ित व मारपीट कर घर से निकाल देने की शिकायत दर्ज कराई है
महिला द्वारा दिए गए आवेदन में बताया है कि 3 वर्ष पूर्व 16 जून 2019 को महिला की शादी ग्वालियर में मुरार थाना क्षेत्र के ग्राम जखारा के रहने वाले जगदीश के साथ हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी दोनों साथ रहने लगे जिसके बाद करीब 6 महीने तक दोनों हसी-खुशी से रहे, जिसके बाद ससुर आसाराम, जेठ सोबरन और पति जगदीश दहेज की मांग करने लगे। जब रानी ने कहा कि में कहां से लेकर आऊ़ मेरे पास नहीं है इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज कर उसकी मारपीट करने के साथ साथ मानसिक प्रताड़ना और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
महिला ने बताया कि उसके बाद पति जगदीश उसे उसके मामा के यहां ग्राम चिना तहसील सिहोरा जिला दतिया छोड़ गया। जहां रानी को करीब 2 महीने बाद उसका पति जगदीश मामा के यहां लेने पहुच गया जहां से पति ग्राम जखारा थाना मुरार जिला ग्वालियर ले गया। महिला ने बताया कि घर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और 5 लाख रूपय की मांग करने लगा। जिससे तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत महिला ने संबंधित थाने में भी दर्ज कराई थी। लेकिन बहां सुनवाई नहीं हुई।
जब महिला के परिजनों को पता चला कि उसने उनकी शिकायत दर्ज कराई है तो 5 जुलाई को महिला की सास,जेठ और पति के द्वारा उसके साथ मारपीट कर रूपयों की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला अपने मायके आई। और फिर महिला ने आज एसपी के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है