FB LIVE पर मच्छर मारने की दबा पीने बाले युवक की पत्नि पहुंची SP ऑफिस, दहेज की मांग और मारपीट व प्रताड़ित करने की शिकायत

शिवपुरी । जिले में गत दिवस करौंदी कॉलोनी में रहने वाले युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर मच्छर मारने की दवा पी ली थी इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है। युवक ने लाइव आकर अपने ससुरालियों पर आरोप लगाए थे ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या करने की बात वीडियो में कही थी

आज इस मामले में ने एक नया मोड़ पकड़ दिया है वीडियो बनाने वााले युवक ने ससुरालियों पर आरोप लगाया था लेकिन आज उसी युवक की पत्नी भावना शाक्य निवासी ठाकुरपुरा हाल निवासी कमलागंज घोसीपुरा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ही पति पर जहर देकर जान से मारने व घर से निकालने व दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है

महिला ने आवेदन देते हुए उसके पिता ने बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ राजेंद्र शाक्य के साथ की थी लेकिन उसके घर वाले लगातार उससे 5 लाख रूपए दहेज की मांग कर रहे थे और उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था 26 नवंबर 2022 को शाम के समय राजेंद्र शाक्य, ससुर नारायण शाक्य सास प्रेम शाक्य, जेठ राज कुमार शाक्य तथा जेठानी शशि निवासी ठाकुरपुरा द्वारा कहा कि 5 लाख रूपय लेकर आओ नहीं देने पर महिला एवं पुत्र की मारपीट कर दी।

जिसके बाद महिला ने बताया कि उसका पति राजेंद्र शाक्य ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश करना चाहता था और महिला को पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला को पति मालूम चला तो बह मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां उसकी मारपीट की गई जिस पर आज महिला ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *