खंगार क्षत्रिय समाज की बैठक चिंताहरण मंदिर पर 27 नवंबर को

शिवपुरी। महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती मनाने को लेकर समाज की बैठक रविवार 27 नवंबर को शहर के चिंताहरण मंदिर पर सुबह 11बजे से रखी गई है। जिसमें समाज के सभी लोगों को मौजूद रहने की अपील की गई है। समाज के जिला अध्यक्ष काशीराम परिहार ने बताया है कि बैठक में समाज द्वारा प्रगति मंच अध्यक्ष का भी चयन किया जाएगा। इसके बाद कथा कराई जाएगी व समाज के द्वारा अन्यकूट प्रसादी का वितरण भी रखा गया।
Advertisement