अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में जा गिरा, युवक नीचे दबा रहा, मौत

पिछोर। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में स्थित नहर में एक अनियंत्रित ट्रेक्टर गिर गया। जिससे ट्रेक्टर के मडगार्ड पर बैठा देवेंद्र लोधी ट्रेक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मजबूत सिंह लोधी ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
फरियादी धर्मेंद्र पुत्र गयाप्रसाद लोधी निवासी हमीरपुर ने अपने साले जयप्रकाश लोधी और सुखदेव लोधी के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 नबंवर की रात करीब 10 बजे हम तीनों अपनी बाइक से ग्राम दुल्हई से फूलपुर डांडा जा रहे थे। हमारे आगे मजबूत सिंह लोधी निवासी दुल्हई अपना नया नीले रंंग का स्वराज ट्रेक्टर लेकर चल रहा था।
उसके साथ उसका साला देवेंद्र पुत्र गोपाल लोधी निवासी दुल्हई भी था, जो ट्रेक्टर के मडगार्ड पर बैठा था। जैसे ही ट्रेक्टर दुल्हई गांव के आगे नहर के पास पहुंचा तभी ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और नहर मेंं जाकर गिर गया। जिससे ट्रेक्टर पलट गया। अचानक ट्रेक्टर के पलट जाने से देवेंद्र उसके नीचे दब गया। जिसके माथे, कमर और हाथ में गंभीर चोटे आई और कुछ देर बाद ही देवेंद्र ने दम तोड़ दिया। आरोपी ट्रेक्टर चालक मजबूत सिंह ट्रेक्टर पलटने से पहले ही ट्रेक्टर से कूंदकर देवेंद्र को छोड़कर भाग गया।