तेज रफ्तार कार ने राहगीरो को उडाया, 2 घायल, कार छोडकर भागा ड्रायवर

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी बस स्टैण्ड से आ रही है। जहां आज तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद कार का चालक कार को छोडकर भाग गया। पुलिस ने कार को जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 31 सीए 2708 का चालक श्योपुर रोड से आ रहा था। जहां बस स्टेंड पर कार अनियंत्रित हो गयी और राहगीरों से जा टकराई जिसमे परबेज पुत्र आलमवीर उम्र 33 निवासी पोहरी एव शेजान पुत्र बंटी उम्र 25 निवासी पोहरी घायल हो गए। वही कार चालक कार छोड़ भाग खड़ा हुआ। जहां सूचना लगते ही पुलिस मौके पहुंची ओर कार को थाने रख मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement