ट्रक एक्सीडेंट में घायल रिंकू की मौत के बाद ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के पडौरा ओवरब्रिज से आ रही है। जहां बीते रोज एक्सीडेंट में घायल युवक ने आज उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालाक के खिलाफ धारा 304 ए का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों बाइक से जा रहे एक युवक रिंकू पाल को ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीटी 5691 के चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी थी। जिससे रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 20 नबंवर को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच रिंकू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मर्ग जांच के बाद पुलिस ने ट्रक चालाक के ​खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *