शराब के नशे में अस्पताल में पहुंचा वार्ड बॉय : महिला अटेंडर के पलंग पर उसके साथ सोया तो परिजनों ने पीटा,अस्पताल में किया हंगामा,डॉक्टर से की अभद्रता और गाली गलौज

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है जहां एक वॉर्ड बॉय की नशे की हालात में अस्पताल में जमकर हंगामा करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वार्ड बॉय नशे में चूर होकर ड्यूटी स्टाफ पर जबरिया इलाज करने का दबाव बना रहा है। वीडियो में नशे में धुत्त वार्ड बॉय ड्यूटी स्टॉफ के साथ गाली गलौज करता दिखाई दे रहा है।

बताया गया है कि गत रात्रि 12 बजे के आसपास ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय वीरू जाटव शराब के नशे में अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के पास बने आईसीयू में घुस गया और हंगामा करने लगा। शराब के नशे में वार्ड बॉय वीरू आइसीयू के पलंग पर लेट गया और अपना इलाज कराने के लिए ड्यूटी नर्सिंग स्टॉफ से जिद करने लगा। उसके बुलाने के बाद भी जब नर्सिंग स्टाफ उसके पास नहीं पहुंचा तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक वार्ड बॉय हंगामा करते हुए गाली गलौज करता रहा।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी एवं ड्यूटी स्टाफ ने जैसे तैसे शराबी वार्डबॉय को व्हीलचेयर पर बैठाकर आईसीयू से बाहर निकाला। लगभग आधे घंटे तक शराबी वार्ड बॉय आईसीयू में हंगामा करता रहा। जिससे भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शराबी वार्ड बॉय की हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूत्रों की माने तो वार्ड बॉय आईसीयू से निकलने के बाद अस्पताल की नई बिल्डिंग में बने एक वार्ड में घुस गया था। जहां एक महिला अटेंडर सोई हुई थी। उसी के पास जाकर लेट गया। वार्ड बॉय की हरकत से महिला अटेंडर के परिजनों ने वार्ड बॉय के साथ मारपीट की।

सूत्रों के हवाले से एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ रोज पूर्व वार्ड बॉय शराब के नशे में ड्यूटी डॉक्टर से उलझ गया था। डॉक्टर के चेंबर में बैठकर शराबी वार्ड बॉय ने डॉक्टर के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की थी। डॉक्टर के साथ वार्ड बॉय द्वारा अभद्रता और गाली गलौज करने का भी एक वीडियो वायरल हुआ है।

शराबी वार्ड बॉय कभी भी शराब के नशे में अस्पताल में हंगामा करता रहता है। परंतु आज तक वार्ड बॉय पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसकी मुख्य वजह है कि वार्ड बॉय वीरू जाटव अस्पताल में मौजूद स्टाफ को झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। जिसके डर से कोई भी अस्पताल का स्टाफ वार्ड बॉय वीरू की शिकायत दर्ज नहीं करवाता है।

सीएमएचओ डॉ. पवन जैन का कहना है कि इस प्रकार की हरकत करने वाले वार्ड बॉय पर अवश्य कार्रवाई होनी चाहिए। वह एक नोटिस जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के नाम जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का कर रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *