दो सांडों की लडाई की चपेट में आए पूर्व पार्षद के पुत्र, ग्वालियर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है

शिवपुरी। जिले में आवारा सुअरो और आवारा सांड शहर के लोगों के लिए परेशानी का सवब बनता जा रहा है। लगातार शहर मे सडक दुर्घटनाओं का कारण भी अब यही बन रहे है। अभी हाल ही में नगर पालिका द्धारा सुअरों को पकडने के लिए जल्द ही नए सिरे से टैंडर करने की बात कही है। परंतु यह बात सिर्फ कागजों में ही सिमटती दिखाई दे रही है। और शहर में यह हालात है कि एक के बाद एक घटनाएं हो रही है।
ऐसा ही मामला शहर के कमलागंज से आ रहा है। जहां दो सांडों की लडाई का शिकार शहर का एक युवा हो गया। बताया गया है कि आयुष्मान शिवहरे उम्र 22 साल पुत्र वीरेंद्र शिवहरे कोर्ट रोड स्थित सब्जी मंडी के पास सोमवार रात साढ़े नौ बजे के करीब खड़े थे, तभी 2 सांड आपस में लड़ते हुए आए और आयुष्मान को पीछे से उठाकर पटक दिया। आयुष्मान मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन.फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया।
ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला हो। इससे पहले भी शहर में सांडों द्वारा जानलेवा हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं। शहर की मुख्य सड़क कोर्ट रोड, थीम रोड, टेकरी बाजार, गांधी चौक, सदर बाजार, न्यू ब्लॉक, माधव चौक, कस्टम गेट चौराहा सहित अन्य जगह पर दिनभर झुंड के रूप में आवारा मवेशी बैठे रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। पर्याप्त संसाधन होते हुए भी नगर पालिका आवारा सांड और गायों को शहर से बाहर नहीं कर रही है।
आज से लगभग 4 साल पहले 78 साल की महिला मां हक्की बाई निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी पेंशन लेकर घर लौट रही थी। अचानक सांड ने हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट के चलते मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले 11 सितंबर को प्राइमरी स्कूल कमलागंज में पदस्थ शिक्षक एवं बीएलओ परमेश्वर दास उम्र 50 साल पुत्र स्वर्गीय मन्नूलाल जोशी निवासी जवाहर कॉलोनी मतदाताओं के घर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एकत्रित करने गए थे। बीटीआई के पीछे रास्ते से निकलते समय अचानक आवारा सांड ने हमला कर दिया। इससे परमेश्वर दास जोशी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें 12 टांके आए। थे। इसके साथ ही बासित अली भी सडक दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
