सलैया गांव में हनुमान मंदिर से घंटा और माता मंदिर से सोने का हार चुरा ले गए चोर

करैरा। खबर जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव से आ रही है। जहां चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए हनुमान मंदिर से घंटा और माता मंदिर से सोने का हार गायब कर दिया। इस मामले की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि बल्लू लोधी जनपद सदस्य ने बताया कि सुबह ग्रामीण मंदिर पर दर्शन करने गए तब पता चला कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर पर टंगे 8-10 घंटे तथा माता मंदिर से माता के गले में पहना सोने का हार भी चोर चोरी कर ले गए,फिर ग्रामीणों ने चोरी की सूचना अमोला पुलिस को दी मौके पर अमोला पुलिस ने मंदिर पर पहुंचकर ग्रामीणों समक्ष चोरी हुए सामान का पंचनामा बनाया है उसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।
