नाबालिग बच्चे दौडाते मिले दो पहिया वाहन , रणवीर सिंह ने कर दिए चालान

शिवपुरी। आज शिवपुरी शहर में यातायात पुलिस ने दो पहिया बाहन चालकों को कार्यवाही की जद में लिया है। शहर में छात्र छात्राएं दो पहिया वाहनों पर फर्राटा भर रहे थे। इन नाबालिक चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शहर में नाबालिग वाहन चालकों की संख्या में इजाफा होने की शिकायत मिली थी। नाबालिग बाइक चालक आए दिन सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ सड़कों पर बाइक दौड़ाते हैं जिस वजह से कई बार वे घायल भी हुए हैं। ऐसे नाबालिग बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
रणवीर सिंह ने बताया कि जितनी गलती इन बच्चों की है उससे कहीं ज्यादा गलती इनके माता-पिता की भी है। जो बच्चों को उनकी जिद के आगे बाइक और स्कूटर दिला देते हैं। जिसके बाद वह बाइकों से स्टंट करते हैं साथ ही यह लोग हेलमेट का उपयोग भी नही करते हैं। आज यह कार्रवाई संकेतात्मक रूप से की गई है। अगर आगे भी यही हाल रहा तो इन लोगों पर न्यायालयीन कार्रवाई भी की जाएगी। आज की चालानी कार्रवाई में आधा दर्जन नाबालिग चालकों को पकड़ा गया है। इसके बाद उनके पालकों बुलाया गया फिर उनके चालान काटे गए।
