कोतवाली क्षेत्र में सट्टे के रट्टे में पकडे गए बबलू खटीक और रामअवतार खटीक

शिवपुरी। आज कोतवाली पुलिस ने सट्टे के रट्टे में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 10 हजार रूपए जप्त किए है। यह दोनो आरोपी कोतवाली क्षेत्र में सट्टे की लाईन ले रहे थे।

शहर कोतवाल ​अमित भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली की लाल माटी क्षेत्र में बबलू खटीक पुत्र धनीराम खटीक उम्र 40 साल निवासी पानी की टंकी के पास सट्टे की पर्चीयां काट रहा है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो आरोपी सट्टे की पर्चीयां काटता हुआ मिला। जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आए। तभी पुलिस को सूचना मिली की दूसरा सटौरिया रामअबतार पुत्र ग्यारसी राम राठौर उम्र 40 साल निवासी राठौर मोहल्ला भी सट्टे की पर्ची काट रहा है।

जिसपर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रामअबतार राठौर को गिरफ्तार कर उसके दोनों से 10 10 हजार रूपए नगद और सट्टे की पर्चीयां बरामद की है। यहां बता दे कि शहर में खुलेआम सटोरिए सट्टा के फड चला रहे है। परंतु पुलिस की मिली भगत से इनपर कोई कार्यवाही नहीं होती। जिसके चलते इनके हौंसले बुलंद है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *