लिव इन में रह रही नीतू एसपी से बोली: मुझे पति ने छोड दिया ,अब पहले के ससुराल बाले बेचना चाहते है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास जनसुनवाई में आई एक महिला ने अपने पूर्व पति और उसके परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उक्त आरोपी उसे प्रताणित कर रहे है। उसके पति ने उसे छोड दिया था। उसके बाद से वह अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही है। अब उसके खिलाफ षडयंत्र कर उसे फसाने की तैयारी कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला नीतू खंगार परिहार पुत्री धीरेन्द्र खंगार निवासी वार्ड नं० 1 सरकारी हॉस्पिटल के पीछे जगतपुर कोलारस ने बताया है कि वह राकेश परिहार पुत्र रामचरण परिहार निवासी पनवारी कोलारस के साथ अपनी मर्जी से लिवईन में रह रही है। महिला ने बताया है कि वह पूर्ण रूप से बालिग है और वह अपना अच्छा बुरा अच्छी तरह से जानती है।

पीडित ने बताया है कि यह लिवइन मेरे परिवार और घर बालों को पसंद नही है। महिला का आरोप है कि उसके परिवार बाले अब उसके प्रेमी राकेश परिहार के खिलाफ साजिस रच रहे है। महिला ने बताया कि उसके पूर्व पति शारीरिक एवं मानसिक रूप से यातनाएं देते थे और मेरा परित्याग कर दिया है। मेरे पूर्व पति व ससुरालीजन मुझे बेचना चाहते थे। इसलिए मैंने यह कदम उठाया हैं।

पीडिता ने बताया है कि राकेश के परिजनो को कोलारस पुलिस परेशान कर रही हैं। राकेश के पिता और चाचा को पुलिस ने बुलाया टपरिया खाली करने को कहा और मुझे पेश करने की धमकी दी हैं। जबकि में अपनी मर्जी से राकेश के साथ हूं। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं हैं,इसलिए श्रीमान जी से प्रार्थना है कि पुलिस थाना कोलारस के पुलिस कर्मियों के द्वारा राकेश परिहार व उनके परिजनों की किसी भी प्रकार से परेशान या प्रताड़ित न किया जाये। मे और राकेश साथ रह रहे है इसकी सूचना मैने कोलारस पुलिस को भी दी थी। मेरे रिश्तेदार राकेश पर कोई भी मामला या शिकायत दर्ज करा सकते है,इसलिए मैं आपको यह पूरा मामला आवेदन के माध्यम से संज्ञान में लाने का प्रयास किया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *