पुराने बस स्टेण्ड की पार्किग में बेचने के लिए रख रखे थे 30 से 40 वाहन, रणवीर के पहुंचते ही भागे, 4 वाहनों पर चालनी कार्यवाही

शिवपुरी। आज शिवपुरी यातायात विभाग ने पुराने बस स्टेण्ड पर यातायात विभाग और नगर पालिका शिवपुरी द्धारा बनाई गई पार्किंग पर शहर के कुछ लोगों ने कब्जा करते हुए यहां परमानेंट अपने बाहन पार्क कर दिए। जिसके चलते जिन जरूरत मंदों के लिए यहां पार्किंग बनाई गई वह परेशान होते दिखे। इसी को लेकर आज यातायात विभाग की टीम यहां पहुंची तो यहां पुराने बाहनों को बेचने बालों ने अपनी कार पार्किंग कर रखी थी।
इस सूचना पर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और जाकर देखा तो यहां पुरानी गाडी बेचने बालों ने अपनी गाडियां यहां पार्किंग में लगाकर बेच रहे थे। जैसे ही रणवीर सिंह वहां पहुंचे यहां बाहन मालिकों में हडकंप मच गया। तत्काल यहां से गाडियां हटा ली गई। परंतु वहां यातायात विभाग को 4 गाडियां मिल गई जिनपर यातायात विभाग ने चालानी कार्यवाही की है।
Advertisement