तहसीलदार बोले खाद की कमी नही: किसान दर दर की ठोंकरे खा रहे है, तहसील कार्यालय में हंगामा

बैराड। खबर जिले के बैराड़ तहसील से है आ रही है। जहां आज बैराड़ तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सोमवार को तहसील कार्यालय में जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि किसान दर दर की ठोंकरे खा रहे है और दूसरी और जिम्मेदार अधिकारी लगातार कह रहे है कि जिले में खाद की किल्लत नहीं है।

यूरिया खाद न मिलते हुए पचीपुरा गोदाम खाद वितरण कर्मचारियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने बैराड़ तहसीलदार प्रेमलता पाल को अवगत भी कराया पोहरी एसडीएम राजन वी नाडिया को भी किसानों ने फोन लगाया एसडीएम द्वारा किसानों की समस्या को न सुनते हुए फोन काट दिया और किसानों ने कई बार जिला कलेक्टर जी को भी फोन लगाएं लेकिन कलेक्टर साहब ने फोन रिसीव ही नहीं किया लेकिन उसके बाद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

यहां बता दे कि कई दिनों से खाद के लिए कतारों में खड़े होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं दिया गया जिसको लेकर एक महिला जो की सुबह से ही कतार में खड़ी हुई थी जिसका कतार में पहला नंबर होने के बाद भी 268 नंबर की पर्ची थमा दी गई महिला ने गोला में सबसे पहले कि आई हूं तब जाकर 68 नंबर की पर्ची दी फिर भी खाद नहीं मिला पिछले कुछ दिनों से पचीपुरा गोदाम से नगद में खाद बिक्री की जा रही थी।

इसके लिए टोकन पर्ची तहसील कार्यालय पर बना कर दी जा रही थी। सोमवार को केवल 40 किसानों को टोकन पर्ची देने के बाद जैसे ही खाद का स्टॉक खत्म होने की जानकारी किसानों को लगी उन्होंने हंगामा कर दिया। और किसानों ने खाद वितरण करने वालों पर आरोप लगाया की हमें खाद का एक कट्टा तक नहीं दिया दुकानदारों को 2 नंबर में बेच दिया गया और बाजार में 400 साडे ₹400 में खट्टा दिया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *