हैंडपंप सुधारने गई PHE की टीम पर हमला,शराब के नशे में धुत्त युवक ने मारपीट की, गाडी के कांच तोड दिए

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेतर के ग्राम माता के बीलवरा से आ रही है। जहां बीते रोज गांव में हेडपंप सुधारने गई पीएचई की टीम पर एक शराबी ने हमला बोल दिया। यह आरोपी इतने नशे में था कि उसने पीएचई की गाडी के कांच तोड दिया। इतने भी आरोपी का मन नहीं भरा तो आरोपी ने कर्मचारीयों के साथ मारपीट कर दी। इस मामले की सूचना पीएचई के कर्मचारीयों ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पीएचइर्ग् विभाग के मस्टर कर्मचारी सलमान खान निवासी भटनावर ने पुलिस थाना बैराड में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते रोज वह अपने विभाग की गाडी लेकर माता का बीलवरा गांव में हैंडपंप सुधारने गया था। तभी गांव का ही आरोपी सेबू रावत आया और गालीगलौच करने लगा। पीडित ने बताया कि आरोपी नशे में धुत्त था और उसने गाडी पर हमला बोल दिया। जब युवक को रौकने का प्रयास किया तो आरोपी ने कर्मचारीयों के साथ ही मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।