पडौरा तिराहे पर ट्रक ने बाईक सवार को उडाया, भाई की ससुराल जा रहे जीतेन्द्र की मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे से आ रही है। जहां अपने भाई की ससुराल जा रहे एक युवक को अज्ञात बाहन ने रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र उम्र 22 साल पुत्र रामधार बघेल निवासी जड़ेरू थाना पारागढ़ मुरैना टाइल्स लगाने का काम बैंगलुरू में कराता है। करीब 15 दिन वह अपने घर मुरैना आया था। जितेंद्र अपने भाई की ससुराल गुना शनिवार का गया था।
जिसके बाद वह रविवार को गुना से मुरैना बाइक से लौट रहा था। दोपहर 3 बजे जैसे ही जितेंद्र पडोरा चौराहा फोरलेन सड़क पर पहुंचा तभी ट्रक से बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जितेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया। जिसके बाद सोमवार की शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।