भाभी के भाई ने मुस्कान को फोन किया और बोला कि तुझे उठाकर ले जाउंगा,शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के हम्माल मोहल्ले से आ रही है। जहां के निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी भाभी ओर उसके भाई ने उसे फोन लगाकर धमकी दी है। इस मामले की शिकायत वह कोतवाली में कर चुकी है। परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार मुस्कान पुत्री रफीक खान निवासी हम्माल मोहल्ला ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देते हुए बताया कि वह अपने घर पर थी तभी उसकी भाभी के भाई मोनू खान का उसके मोबाईल पर फोन आया। जिसपर आरोपी ने मुस्कान से कहा कि तेरा बाप कहा है। जिसके चलते युवती ने कहा कि वह कैसे बात कर रहा है और क्या बात है। तो आरोपी ने कहा कि वो सब तो तुझे तब पता चलेगा जब तुझे वह घर से खींचकर ले जाएगा। आरोपी ने युवती को घर से उठाने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत करने युवती कोतवाली पहुंची। जहां युवती की सुनवाई नहीं हुई तो युवती ने पुलिस अधीक्षक की शरण लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *