ढाई महीने पहले हुई लूट डर के कारण नही कराई शिकायत दर्ज :14 लूट के खुलासे की खबर सुनने के बाद शिकायत दर्ज करने पहुचे थाने

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना में अपने साथ हुई लूट की वारदात की शिकायत एक दंपति ने ढाई माह बाद शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल कुछ रोज पूर्व शिवपुरी पुलिस ने 14 लूटों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उक्त सभी लुटेरे बाइक सवार बाइक पर सवार महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे पुलिस ने 6 लुटेरों से लगभग आठ लाख के जेवरात भी बरामद किए थे।

लूटों के खुलासे की खबर पढ़ने के बाद कराई शिकायत दर्ज

पिछोर के बाचरौन चौराहा का रहने वाला केशव लोधी पुत्र शिवदयाल लोधी उम्र 32 साल आज पिछोर थाना अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। और केशव लोधी ने बताया कि उसने खबार पढ़ी थी शिवपुरी पुलिस ने 14 लूटों का खुलासा किया था। उसके साथ भी लूट की वारदात हुई थी पर वह डरा हुआ था इसी के चलते उसने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

ढाई माह पहले बदमाशों ने उस की लूट की थी।

केशव लोधी ने पुलिस को बताया कि वह 26 अगस्त को अपनी पत्नी पुख्खन बाई के साथ बमेरा में माता के दर्शन करने गए थे। रात 09.30 बजे वापस अपने घर आ रहा था तो बदरवास के आगे नांद गांव के तरफ कि रास्ता कच्ची राह गई है। वहां बाइक सवार तीन बदमाश आए औऱ मेरी बाइक के आगे बाइक लगा दी फिर मेरी बाइक की चाबी निकालकर मेरा मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान एक बदमाश ने कट्टा अड़ाया और दूसरे बदमाश ने मेरी पत्नि का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी लूट कर ले गये।

उस समय में अपनी बाइक को डायरेक्ट कर के घर आया। हम दोनों घबरा गये थे इस कारण हमने रिपोर्ट दर्ज नहीं। हमने मोबाइल पर लुटेरों को पकड़ने की खबर देखी इसके बाद में अपनी पत्नी के सा​थ पिछोर थाने मे आकर कारई शिकायत दर्ज।

जेवरात पर लगी है नेलपेंट

केशव लोधी ने बताया कि मेरी पत्नी ने अपने सोने के सामान में लाल रंग की नेलपेंट पहचान के लिए लगा रखी थी, ऐसे में तीनों बदमाशों के सामने आने पर उन्हें पहचान लूंगा। पिछोर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकादर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *