जिला अस्पताल के बाहर से अतिक्रमण हटाकर अब बनाई पार्किंग, पार्किंग में रखनी होंगी बाइक,चोरों से मिलेगी राहत

शिवपुरी। जिला अस्पताल के सामने से लगातार चोरी हो रही बाइकों से परेशान शिवपुरी प्रशासन ने अब हॉस्पिटल के बाहर ही पार्किंग व्यवस्था बनाई है। आज नगर पालिका,कोतवाली ओर यातायात की टीम सुबह सुबह जिला चिकित्सालय पहुँची और वहां हॉस्पिटल के आगे गुमटी ओर ठेला लगाकर बैठे लोगों को खदेड़ा।
प्रशासन ने वहां से सभी ठेले बालों को हटाकर यहां पार्किंग व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा अब यहां अंदर की जो पार्किंग है उसे बाहर किया जा रहा है। अब बाहर ही लोगो से पार्किंग की पर्ची काटकर ठेकेदार गाड़ी चोरों की समस्या से राहत देने का प्रयास करेगा। जिससे यहां लोगों को बाइक चोरी की घटनाओं से निजात मिल सकेगी।
यहां बता दे कि जिला अस्पताल के बाहर जो बाइक पार्क की जाती है वह चोरों का सबसे पसन्दीदा स्थान है। चोर लगातार यहां से बाइक चोरी कर ले जाते है। यहां लगे सीसीटीवी में भी यह कैद होते है परंतु पुलिस के हाथ नही लगते।