जेल में पातीराम की मौत: भाई बोला की 25 हजार मांग रहे थे इसलिए सुसाईड किया, जेलर बोले: प्रेमिका की बेबफाई के चलते उठाया यह कदम

शिवपुरी। कल ​सर्किल जेल में फांसी लगाकर सजायफ्ता मुजरिम की मौत के मामले में लगातार खुलासे हो रहे है। जेल में बंद कैदी ने जेल परिसर की बाथरूम में फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक के भाई ने जेल प्रबंधक पर 25 हजार रूपए नहीं देने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई का आरोप है कि एक दिन पहले ही वह उससे मिलकर आया ​था। जहां उसके भाई ने उसे बताया कि जेल में उसे परेशान किया जा रहा है। वह 25 हजार रूपए मांग रहे है। उन्हें पैसे दे दो नहीं तो वह उसे परेशान करेंगे।

विदित हो कि सुरवाया थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस से पातीराम पुत्र परमा आदिवासी उम्र 24 साल निवासी वेदमउ थाना क्षेत्र रन्नौद अपने साथ एक नाबालिग को भगा ले गया था। नाबालिग पातीराम के घर के सामने बैदमऊ में ही रहती थी दोनो का बचपन का प्यार था। उसके बाद दोनों की शादी हो गई। परंतु दोनों की शादी के बाद भी प्यार चलता रहा। जब युवक जमानत पर बाहर आया तब भी वह युवती से मिलता रहा। परंतु 5 नवंबर को इसी मामले में पातीराम को 20 साल की सजा न्यायालय ने दी थी।

पढिए भाई के आरोप
पातीराम आदिवासी के बडे भाई जनवेद आदिवासी ने मीडियों को बयान देते हुए बताया है कि वह बीते गुरूवार को ही पातीराम से मिलने जेल में गया था। जहां उसने पातीराम को गर्म कपड़े दिए। जब उससे मुलाकात हुई तो उसने बताया कि उसे जेल के अंदर परेशान किया जा रहा है। उसके 25 हजार रूपए मांगे जा रहे है। उसे जल्दी से जल्दी बाहर निकाल लो।

इन आरोपों पर जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य ने बताया है कि उन्हें पातीराम के साथियों ने बताया है कि गुरुवार को पातीराम की मुलाकात आई थी। इस मुलाकात के दौरान उससे मिलने आए लोगों ने उसे बताया कि जिस लड़की के लिए वह जेल आया है। वह अब उससे बेवफाई करके किसी और के साथ रहने को राजी हो गई है। इसके बाद पातीराम उदास सा हो गया।

उसके बाद शुक्रवार की दोपहर उसने प्रहरी से कहा कि उसे दस्त लग रहे हैं और वह फ्रेश होने के लिए बाथरूम में गया वहीं पर उसने पार्टीशन के ऊपर चढ़ कर छत पर निकल रहे एक सरिये में अपने टोपे के नाड़े से लटककर फांसी लगा ली। अब यह सुसाईड पैसे मांगने को लेकर है या फिर प्रेमिका की बेवफाई यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। अब इस मामले में प्रशासन मजिस्ट्रे​यिल जांच करा रहा है। उसके बाद ही यह मामला स्पष्ट हो सकेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *