खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिस पर बैराड़ पुलिस ने आरोपी कुशवाह परिवार के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी नरेंद्र धाकड़ पुत्र बाइसराम धाकड़ उम्र 36 साल निवासी ग्राम बमनपुरा ने थाना बैराड़ आकर बताया कि खेत की मेड को लेकर विवाद चल रहा था। उसी बात को लेकर बीती शाम करीब 6 बजे फरियादी के पिता के साथ झगड़ा होने की जानकारी फरियादी के चचेरे भाई सोनू धाकड़ ने जब फरियादी नरेंद्र को दी तो फरियादी गांव के ही हीरालाल कुशवाह, खरग सिंह कुशवाह, लवकुश कुशवाह के घर जा पहुंचा जहां तीनो लोग फरियादी के पिता के साथ झगड़ा कर रहे थे।
जब फरियादी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो तीनो लोग उसके साथ गाली गलौज करने लगे जब फरियादी ने गाली गलौज देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने बाप बेटे दोनों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसके साथ ही जब फरियादी के चचेरा भाई सोनू धाकड़ उन्हें बचाने आया तो उसकी भी लाठी डंडों से मारपीट कर दी।
जिन्हे उपचार के लिए बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते पिता पुत्र दोनों को जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया है। पुलिस ने कुशवाह परिवार के तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इस मामले में कुशवाह परिवार के लोग भी घायल है। जिसके चलते पुलिस ने कुशवाह परिवार की रिपोर्ट पर धाकड़ परिवार के खिलाफ भी मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।