दंपत्ति ने घर के बाहर बैठने से मना किया तो युवक ने 10- 12 लडके बुलाए और दंपत्ति पर तलबार से हमला कर दिया

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी से आ रही है। जहां एक दंपत्ति को घर के बाहर बैठनेे पर युवकों को रोकना मंहगा पड गया। आरोपीयों ने एकजुट होकर दंपत्ति पर हमला बोल दिया। इस घटना में दंपत्ति के साथ साथ उनका बेटा भी घायल हो गया। इस मामले की शिकायत पीडित के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी निवासी इदरीश खान ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है बीते रोज उसके घर के बाहर आरोपी पडौसी मोईल खान,सईद खा और आविद खान आकर बैठ जाते थे। ​वह घर के बाहर बैठकर गाली लगौच करते थे। जिसके चलते इदरीश की पत्नि ने अपने पति से कहा तो पति ने बाहर जाकर युवकों से कहा कि यहां बैठकर गाली गलौच न करे। यह बात आरोपीयों को नागबार गुजरी और उन्होंने अपने 10 से 12 लडकों को बुला लिया।

उसके बाद वहां आए तीनों युवक और उनके अन्य साथियों ने पीडित् इदरीश खान, ​पत्नि सायना के साथ साथ उसके बेटे की भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब पीडित थाने में शिकायत करने पहुंचा तो आरोपीयों ने थाने में ही फिर युवक की मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर​ विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *