तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को उड़ाया, सरपंच के बेटे की मौत, 6 साल की मुस्कान घायल

शिवपुरी। खबर जिले से सिरसौद थाना क्षेत्र लकी होटल के पास झिरी रोड से आ रही है। जहाँ एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर सवार पिता और पुत्री को उड़ा दिया। इस हादसे में पिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटी को चोटें आई है। बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नरेन्द्र पुत्र करण सिंह परिहार उम्र 35 साल निवासी दरौनी, अपनी बेटी मुस्कान परिहार उम्र 6 साल को अपनी ससुराल गसवानी से बाइक से लेकर आ रहा था। तभी लकी होटल के पास पीछे से आ रहे डंपर ने युवक को रौंद दिया।इस हादसे में नरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है नरेन्द्र ग्राम पंचायत दरौनी के सरपंच करणसिंह का बेटा है।घटना के बाद डंपर का चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement