शिवपुरी के लिए अच्छी खबर: प्रदेश की आंतरिक हवाई सेवा में शिवपुरी का नाम,नए साल में मिल सकती है सौगात,लीज पर दी हवाईपट्टी

शिवपुरी। जिले में टाइगरों की बसाहट की तैयारी पूरी तेजी के साथ चल रही है। जनवरी में शिवपुरी में टाइगरों को लाने की पूरी तैयारी वन विभाग कर रहा है। इन टाइगरों के शिवपुरी में आते ही शिवपुरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां पर्यटन आने को लेकर अब विमानन विभाग भी अपनी तैयारी में जुट गया है। इसके लिए मप्र पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के आंतरिक वायु संपर्कता सेवाएं निजी क्षेत्र के सहयोग से प्रारंभ करने की प्रक्रिया चल रही है।

प्रदेश की आंतरिक हवाई सेवा में शिवपुरी को भी शामिल किया गया है। सागर में एविएशन स्कूल संचालित कर रही चाइम्स एविएशन एकेडमी को शिवपुरी हवाई पट्‌टी 15 साल की लीज पर सौंप दी गई है। कंपनी आगामी जनवरी माह से गतिविधियां प्रारंभ कर देगी।

शिवपुरी हवाई पट्‌टी को निजी हाथों में सौंपने के साथ-साथ रनवे की लंबाई 900 मीटर से बढ़ाकर 1800 मीटर भी करने की तैयारी भी चल रही है। विमानन संचालनालय भोपाल ने टेंडर प्रक्रिया के बाद रिकाॅर्ड में शिवपुरी हवाई पट्टी को कंपनी के हैंडओवर कर दिया है।

हालांकि कंपनी ने मौके पर आकर हवाई पट्‌टी को लोक निर्माण विभाग से टेकओवर नहीं किया है। वर्तमान रनवे को भी मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके बाद रनवे की लंबाई बढ़ाने और बाउंड्रीवाल आदि का भी काम कराया जाएगा।

हवाई पट्टी को लेकर प्रदेशभर में मार्च 2021 से चल रही प्रक्रिया
प्रदेश के आंतरिक वायु संपर्कता सेवाएं निजी क्षेत्र के सहयोग से प्रारंभ करने के लिए मार्च 2021 से कार्रवाई चल रही है। सितंबर 2022 में आयुक्त विमानन भरत यादव ने शिवपुरी कलेक्टर और पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी कि हवाई पट्‌टी पर कितनी क्षमता के वायुयान उतारे जा सकते हैं और उन्नयन कार्य तो नहीं चल रहा।

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि विमानन संचालनालय ने जो जानकारी मांगी थी, हमने उपलब्ध करा दी है। आगे की कार्रवाई विमानन के माध्यम से होनी है। हमारी तरफ से जो मदद होगी, वह की जाएगी। यह मामला हमारी टीएल मीटिंग में भी शामिल है।

भविष्य में शिवपुरी से महानगरों के लिए लोग कर सकेंगे हवाई यात्रा
रनवे की लंबाई बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त बाउंड्रीवाल बनाने के लिए सरकारी व निजी जमीन अधिग्रहित करना पड़ेगी। अगले साल 2023 से छात्र-छात्राएं हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग लेंगे। इसके अलावा भविष्य में शिवपुरी से महानगरों के लिए लोग हवाई सफर भी प्रारंभ होगा। बता दें कि शिवपुरी नेशनल पार्क में टाइगर लाए जा रहे हैं और टाइगर सफारी भी बनने जा रही है। ऐसे में हवाई यात्रा की सुविधा मिलने से देशी व विदेशी पर्यटक हवाई सफर कर आसानी से आ-जा सकेंगे।

इनका कहना है
हवाई पट्‌टी को विमानन द्वारा सागर की एविएशन कंपनी को हैंडओवर कर दिया गया है। हालांकि अभी हमारे पास कोई टेकओवर के लिए नहीं आया है। यदि कोई आएगा तो मुहैया करा देंगे।
धर्मेंद्र सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी, शिवपुरी


शिवपुरी हवाई पट्‌टी 7.11 लाख रु. प्रति साल के हिसाब से 15 साल की लीज पर सागर में संचालित एविएशन कंपनी को दे दी है। सिर्फ टेकओवर की प्रक्रिया रह गई है। शिवपुरी में रनवे और बाउंड्रीवाल अभी बनना है।
फइम राजा , एनई, एविएशन, भोपाल

जनवरी में स्ट्रक्चर लाएंगे, ट्रेनिंग के साथ हवाई सेवा भी प्रारम्भ होंगी।नीमच में हमारा दिसंबर- 2022 में कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है। इसलिए जनवरी-2023 में अपना स्ट्रक्चर शिवपुरी ले आएंगे। ट्रेनिंग स्कूल संचालित करने के अलावा शिवपुरी से हवाई यात्राएं भी संचालित की जाएंगी।
उत्कर्ष तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी, चाइम्स एयरफील्ड, ढाना, सागर

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *