1257744

लापता बुजुर्ग महिला का सिंध नदी में उतराता मिला शव, नहाने के दौरान डूबने की आशंका

1257744

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम पचावली में सोमवार शाम एक बुजुर्ग महिला का शव सिंध नदी में उतराता मिला। मृतका की पहचान 72 वर्षीय कुंजावती पत्नी हरिशंकर भार्गव के रूप में हुई है, जो बीते रविवार सुबह से घर से लापता थीं।

जानकारी के अनुसार, कुंजावती भार्गव 9 नवंबर रविवार की सुबह करीब 11 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई थीं। परिजनों ने जब देर शाम तक उन्हें घर नहीं लौटते देखा, तो आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने रन्नौद थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी थी।

सोमवार शाम गांव के ही कुछ लोगों ने सिंध नदी में एक शव उतरता हुआ देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कुंजावती भार्गव के रूप में की।

प्राथमिक जांच में पुलिस ने संभावना जताई है कि बुजुर्ग महिला नहाने के लिए नदी में उतरी होंगी और फिसलने से गहरे पानी में चली गईं, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। हालांकि घटना के समय किसी ने उन्हें नदी की ओर जाते नहीं देखा।

इस मामले में परिजनों ने पुलिस से किसी प्रकार की कार्यवाही से इनकार किया है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *