रोनक इलेवन ने जीता करारखेड़ा प्रीमियर लीग का खिताब, मिक्स इलेवन जबलपुर उपविजेताविजेता टीम को मिला 5 लाख का इनाम, नासिर अली बने मैन ऑफ द सीरीज

शिवपुरी। करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को शिवपुरी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड पर खेला गया। फाइनल में रोनक इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स इलेवन जबलपुर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
विजेता टीम रोनक इलेवन को 5 लाख नकद राशि और शील्ड प्रदान की गई, वहीं उपविजेता मिक्स इलेवन जबलपुर को 2.5 लाख नकद राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच का रोमांच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिक्स इलेवन जबलपुर ने 12 ओवर में 139 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में रोनक इलेवन के बल्लेबाज नासिर अली ने मात्र 24 गेंदों में तूफानी 50 रन ठोककर टीम को 15 गेंद शेष रहते विजयी बनाया।
पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए नासिर अली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्हें 41,000 नकद राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
बेस्ट बैटर का खिताब रोनक इलेवन के ऋषि पंडित को और बेस्ट बोलर का खिताब शिवान्या इलेवन जबलपुर के रोशन कुमार को मिला।
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में पूर्व केबिनेट मंत्री के.पी. सिंह कक्काजू मुख्य अतिथि और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा ही असली जीत है।
सफल आयोजन और सहयोग
टूर्नामेंट का सफल आयोजन रवि प्रताप सिंह चौहान और मनु प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में कामेश शिवहरे, बॉबी राजा, राज्य आनंद संस्थान तथा समिति सदस्यों ब्रजेश सिंह तोमर, शिवा पारमार, अवध चौहान, साकेत पुरोहित, शिवा धाकड़, साबिर खान, राघवेन्द्र सिंह चौहान और शिवा बुंदेला का विशेष योगदान रहा।
रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पोलो ग्राउंड पहुंचे। दर्शकों की तालियों की गूंज देर तक मैदान में गूंजती रही और क्रिकेट का जोश चरम पर नजर आया।
खेल भावना की मिसाल बनी शिवपुरी की धरती –
फाइनल में जब मिक्स इलेवन जबलपुर की टीम कम स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, तब भोपाल के मकबूल हुसैन (भोपाल टाइगर) बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए रोनक इलेवन के बॉलर आकिब रजा (ललितपुर) के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े।
लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का लगाने के बजाय उसे जानबूझकर डिफेंस किया। जब दर्शक उन्हें छठा छक्का लगाने के लिए उत्साहित कर रहे थे, तब मकबूल हुसैन ने कहा कि “मैंने बॉलर का सम्मान किया है, क्योंकि आकिब रजा बेहतरीन फास्ट बॉलर हैं, उनका मनोबल गिर जाता तो यह खेल भावना के खिलाफ होता।”
