1239960

खनियाधाना में रेप पीड़िता टंकी पर चढ़ी, आरोपी पर कार्यवाही न होने से नाराज़, पुलिस के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद उतरी, अब दर्ज हुई एफआईआर

1239960

शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाने के पास स्थित पानी की टंकी पर एक महिला चढ़ गई। जानकारी के मुताबिक महिला रेप पीड़िता है, जो आरोपी पर कार्रवाई न होने से नाराज़ होकर न्याय की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गई। इस घटना से मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत और पुलिस के आश्वासन के बाद महिला नीचे उतरी। बाद में खनियाधाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

खाद लेने जा रही महिला को अगवा कर किया गया दुष्कर्म –

घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है। 30 वर्षीय पीड़िता अपने गांव से खनियाधाना खाद लेने आई थी। रास्ते में उसे खड़ीचरा गांव निवासी मोहर सिंह जाटव लोडिंग वाहन में जबरन बैठाकर ले गया।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने कट्टे का भय दिखाकर उसे राजस्थान के रिंगस और खाटूश्याम ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे चाचा के गांव बदरवास और फिर अपने गांव खड़ीचरा लेकर आया, जहां भी उसके साथ रेप किया गया।

करीब सात दिनों तक आरोपी ने महिला को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान पीड़िता के पति ने खनियाधाना थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस और एसपी ऑफिस में नहीं हुई सुनवाई –

पीड़िता का कहना है कि जब वह 5 नवंबर को थाने पहुंची, तो पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया।
महिला ने एसपी ऑफिस में भी आवेदन दिया, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। लगातार अनदेखी से परेशान होकर उसने रविवार को थाने के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय की मांग की।

करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समझाते रहे, तब जाकर महिला नीचे उतरी।

अब दर्ज हुई एफआईआर –

खनियाधाना थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि महिला की पहले भी दो गुमशुदगी दर्ज हो चुकी थीं। शनिवार को वह एसपी ऑफिस पहुंची थी, जहां से उसे थाने बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई।
रविवार को जब वह थाने पहुंची तो महिला पुलिस अधिकारी मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह अहिरवार को बुलाया गया था, ताकि महिला की शिकायत दर्ज की जा सके। लेकिन उनके आने से पहले ही महिला टंकी पर चढ़ गई।

बाद में समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा गया और आरोपी मोहर सिंह जाटव के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *