1239935

सरकारी स्कूल की किताबें तोलकर कबाड़ में बेचीं, वीडियो वायरल

1239935

शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जनशिक्षा केंद्र मनपुरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बनिहांपुरा में पदस्थ शिक्षक किशनलाल शिवहरे पर सरकारी किताबें कबाड़ में बेचने का आरोप लगा है।

वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल परिसर से सरकारी किताबों को एक लोडिंग वाहन में लाया गया और इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तोलकर कबाड़ी को बेचा गया। यह दृश्य न केवल शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर करता है बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि बच्चों का भविष्य आखिर कबाड़ के भाव क्यों बिक रहा है।

आरोपों पर सफाई देते हुए शिक्षक किशनलाल शिवहरे ने कहा कि किताबों में दीमक लग गई थी और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल की सफाई की जा रही थी। इस संबंध में पालक शिक्षक समिति में प्रस्ताव रखा गया और निर्णय लिया गया कि खराब पुस्तकों को विद्यालय से हटाया जाए।
शिक्षक का दावा है कि पुरानी और अनुपयोगी किताबें करीब 50–60 किलो कबाड़ में 3 नवंबर को बेची गईं, और इससे मिलने वाले पैसे को विद्यालय या छात्रों के हित में उपयोग करने की योजना थी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस मामले पर बीआरसीसी सुरेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने भी वायरल वीडियो देखा है। शिक्षक ने खराब किताबों को हटाने की बात कही है। फिर भी, मामले की सच्चाई जानने के लिए सोमवार को जांच टीम विद्यालय भेजी जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *