GF से मिलने पहुंचा BF : प्रेम रंग में डूब रहे थे तभी परिजन आ गए, कूट कूट कर आशिकी भगाई

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि अपनी प्रेमिका से मिलना एक युवक को भारी पड गया। परिजनों ने युवक की कूट कूट कर आशिकी का पूरा भूत उतार दिया। इतने में भी परिजनों का मन नहीं भरा तो युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका पड़ोस के गांव में रहती है। कई दिनों से उसके साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बीती रात उसकी प्रेमिका ने उसे मिलने अपने घर पर बुलाया था। प्रेमिका से मिलने जब वह उसके घर पहुंचा। दोनों साथ बैठे हुए प्यार के सागर में डूबने ही वाले थे। इसी दौरान उसे व उसकी प्रेमिका को परिजनों ने देख लिया इसके बाद वे घर से भाग खड़ा हुआ। लेकिन परिजनों ने गांव वालों की मदद से उसे भागते हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट कर दी।
प्रेमी ने बताया कि मारने वालों की संख्या आधा सैकड़ा से भी अधिक थी। पहले उसे ग्रामीणों ने मन भर के पीटा फिर डायल हंड्रेड को बुलाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं। इसकी शिकायत उसने पिछोर थाने में दर्ज कराई है। परंतु उसी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
