BREAKING NEWS :सर्राफा बाजार में गोयल ज्वेलर्स पर पायल खरीदने गई महिला, दुकानदार रीतेश गोयल ने महिला का अंतरंग गंदा VIDEO बना लिया

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार से आ रही है। जहां आज एक दुकान पर पायल खरीदने गई एक महिला का दुकानदार ने वीडियों बना लिया। इस मामले की शिकायत महिला ने कोतवाली में की। जहां कोतवाली आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

जानकारी के अनुसार आज कोतवाली पहुंची एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि वह आज दोपहर लगभग ढाई बजे सर्राफा बाजार में गोयल ज्वैलर्स पर पायल खरीदने गई थी। महिला का आरोप है कि जैसे ही वह दुकान में गई तो दुकान के संचालक रीतेश गोयल ने काउण्टर के नीचे अपना मोबाईल का वीडियों चालू कर रख दिया। जिससे महिला के अंर्तरंग वस्त्रों का वीडियों बन गया।

महिला को जैसे ही इस बात की भनक लगी महिला ने इसपर आपत्ति दर्ज कराई। जिसके चलते महिला ने जब विरोध किया तो सर्राफा व्यापारी एकजुट होकर महिला को ही गलत ठहराने लगे। बताया गया है कि सर्राफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को ही गलत ठहरा दिया। जिसके चलते महिला ने पुलिस की शरण ली। और कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस महिला के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ ​एफआईआर दर्ज कर रही है।

बताया गया है कि आरोपी के मोबाईल में महिला की वीडियों भी पुलिस को मिली है। इस मामले में आरोपी ने सफाई दी कि उसका मोबाईल खराब हो गया है। और वह बार बार हैंग हो जाता है। यह वीडियों इसी के चलते बन गई है। आरोपी सर्राफा व्यापारी ने कोतवाली में भी महिला से कई बार मांफी मांगी परंतु बात नहीं बनी और महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ​रही है।

इनका कहना है
एक महिला ने आरोप सर्राफा व्यापारी पर वीडियों बनाने के आरोप लगाए है। युवक के मोबाईल में वीडियों भी मिला है। इस मामले में पुलिस महिला के बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर रही है।
अमित भदौरिया, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *