35263be1 fb4a 496c b2f7 bf05a7758a12

पुलिस कस्टडी से फरार हुआ नाबालिग अपहरण का आरोपी, रन्नौद थाना क्षेत्र का मामला, जयपुर से बरामद हुई थी नाबालिग

35263be1 fb4a 496c b2f7 bf05a7758a12

शिवपुरी में नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया, जिससे रन्नौद थाना पुलिस में हड़कंप मच गया है। यह वही आरोपी है, जिसे पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जयपुर से नाबालिग बालिका के साथ बरामद किया था।

जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को एक ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी घर से अचानक गायब हो गई है। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों के संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में रन्नौद थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से नाबालिग को आरोपी के साथ जयपुर के कालाडेरा क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया था।

इसी बीच बड़ा मामला तब सामने आया जब गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।

थाना रन्नौद में पदस्थ एक सैनिक रमेश चंद्र आदिवासी द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवंबर की सुबह आरोपी को “फ्रेश होने” के बहाने बाहर ले जाया गया था। इसी दौरान आरोपी अचानक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला और देखते ही देखते मुख्य गेट से बाहर सड़क की ओर फरार हो गया। पुलिस जवानों ने पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

घटना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी को दी गई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *