3b91bdf8 5cd6 446d 8166 b5e6a6fc1be2

कक्षा 7वीं का छात्र रहस्यमय तरीके से लापता, कोचिंग की कहकर घर से निकला था

3b91bdf8 5cd6 446d 8166 b5e6a6fc1be2

शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी क्षेत्र का रहने वाला 14 साल का छात्र गुरुवार शाम घर से कोचिंग की कहकर निकला और लापता हो गया। जिसका सुराग शुक्रवार सुबह तक नहीं लग सका है। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश तेज कर दी है।

पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम घटाई निवासी किसान रामसेवक धाकड़ ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अर्जुन धाकड़ अपने चाचा हेमंत धाकड़ के साथ लालमाटी, शिवपुरी में रहकर कक्षा 7वीं की पढ़ाई करता है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे वह कोचिंग पढ़ने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात 7:30 बजे तक लौटकर नहीं आया।

जब परिजनों ने कोचिंग संचालक मुकेश धाकड़ से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अर्जुन उस दिन कोचिंग आया ही नहीं था। परिजनों ने रातभर शहरभर में उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

लड़के का हुलिया – रंग सांवला, कद करीब 4 फुट, इकहरा बदन, काले रंग की जैकेट, नीली जींस, काले जूते, और गुलाबी रंग का स्कूल बैग साथ में था।

कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। शहर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *