कक्षा 7वीं का छात्र रहस्यमय तरीके से लापता, कोचिंग की कहकर घर से निकला था

शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी क्षेत्र का रहने वाला 14 साल का छात्र गुरुवार शाम घर से कोचिंग की कहकर निकला और लापता हो गया। जिसका सुराग शुक्रवार सुबह तक नहीं लग सका है। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश तेज कर दी है।
पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम घटाई निवासी किसान रामसेवक धाकड़ ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अर्जुन धाकड़ अपने चाचा हेमंत धाकड़ के साथ लालमाटी, शिवपुरी में रहकर कक्षा 7वीं की पढ़ाई करता है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे वह कोचिंग पढ़ने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात 7:30 बजे तक लौटकर नहीं आया।
जब परिजनों ने कोचिंग संचालक मुकेश धाकड़ से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अर्जुन उस दिन कोचिंग आया ही नहीं था। परिजनों ने रातभर शहरभर में उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
लड़के का हुलिया – रंग सांवला, कद करीब 4 फुट, इकहरा बदन, काले रंग की जैकेट, नीली जींस, काले जूते, और गुलाबी रंग का स्कूल बैग साथ में था।
कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। शहर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
