1239583

फिजिकल थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की वारदात, सूने मकान से चोरों ने उड़ाए 3 लाख के जेवर और 35 हजार नगद, पुलिस जांच में जुटी

1239583

शिवपुरी शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला फिजिकल थाना क्षेत्र की कान्हाकुंज कॉलोनी का है, जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार, कान्हाकुंज निवासी प्रदीप कुशवाह पुत्र शंकर कुशवाह, जो डेकोरेशन का काम करते हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले तीन दिनों से अपने मायके कोलारस में थी, क्योंकि उनके ससुर की तबीयत खराब थी। शनिवार की शाम प्रदीप भी पत्नी को लेने कोलारस चले गए थे और रात वहीं रुक गए।

रविवार सुबह जब कॉलोनी के पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा, तो उन्होंने तुरंत प्रदीप को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रदीप मौके पर पहुंचे और देखा कि घर में चोरी हो चुकी थी।

चोरों ने पहले मकान की छत पर चढ़कर लोहे की शब्बल से छत का दरवाजा तोड़ा, फिर नीचे उतरकर कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर रखी अलमारी के दोनों ताले तोड़कर चोरों ने सोने के जेवरात और नगदी चोरी कर ली।

चोरी गए सामान में सोने का मंगलसूत्र, कानों के बाले, बेंदा, चूड़ी, हार, दो अंगूठियां, चांदी की कमरबंद और पायल शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा 35 हजार रुपए नगद भी चोरी हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *