0c710603 8b6e 4be8 a23d 3a63d426283b

मंदिर पुजारी के साथ कथित अभद्रता पर बवाल, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, जांच के आश्वासन पर शांत हुआ मामला

0c710603 8b6e 4be8 a23d 3a63d426283b

शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत नरवर रोड स्थित झिरना मंदिर के पुजारी के साथ विगत दिनो फोरेस्ट अमले द्वारा की गई अभद्रता के मामले को लेकर गुर्जर व अन्य समाज के लोगों ने गुरूवार को सतनवाड़ा थाने का घेराव करते हुए फोरेस्ट अमले पर कार्रवाई व अमले द्वारा पकड़े गए डंपर को छुड़ाने की मांग की। मामले की सूचना पर से मौके पर एसडीओपी शिवपुरी पहुंचे और मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हो गया।
जानकारी के मुताबिक झिरना मंदिर पर तीन दिन पहले एक डंपर रेत डालने आया था। चूंकि वह डंपर वन क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन करके लाया था। इसलिए सतनवाड़ा रेंज के वन अमले ने उक्त डंपर को मंदिर के पास से पकडक़र जप्त कर लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारी बालकिशन दास महाराज के साथ अमले की कहासुनी हो गई। इस पूरे मामले में आज मंदिर के पुजारी गुर्जर व अन्य समाज के दो सैकड़ा लोगों के साथ सतनवाड़ा थाना पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए वन अमले व रेंजर माधव सिंह सिकरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। साथ ही लोगों ने पकड़े गए डंपर को छोडऩे की मांग की। पुजारी का कहना था कि मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर डंपर से रेत आई थी और वन अमले ने जानबूझकर उसी डंपर को पकड़ लिया। जबकि कई अन्य डंपर भी अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे है। पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही। इतना नही पुजारी का कहना है कि उनके साथ भी रेंजर व अमने ने अभद्रता की। सतनवाड़ा थाने पर यह पूरा घटनाक्रम करीब दो घंटे तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि पोहरी के पूर्व विधायक व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी लोगों को समर्थन देेने के लिए सतनवाड़ा थाने पहुंचे थे। इधर मामले की सूचना पर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और थाने का घेराव कर रहे लोगों से उनकी पूरी बात सुनी और फिर मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक चर्चा और सामने आई है। इसमें मंदिर पर नंवबर माह के आखिरी में एक बड़ा महायज्ञ का कार्यक्रम होना है और पार्क प्रबंधन उस कार्यक्रम में बाधक बन सकता है। इसलिए भी आज का यह विरोध लोगों का था। हालांकि इसको लेकर किसी ने कोई आधिकारिक रूप से बयान नही दिया है।


यह बोले जिम्मेंदार

  • थाने में कुछ लोग मंदिर से जप्त किए गए डंपर को छुड़वाने व वन अमले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग लेकर आए थे। हमने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
    संजय चतुर्वेदी, एसडीओपी, शिवपुरी।
  • रेत का अवैध उत्खनन करते हुए डंपर को मंदिर के पास से पकड़ा था। हमारा मंदिर के पुजारी से कोई मुॅहबाद नही हुआ। चूंकि मंदिर अब माधव टाइगर रिजर्व क्षेत्र में है और पार्क प्रबंधन से मंदिर प्रबंधन को मंदिर खाली करने के लिए नोटिस आ रहे है। इसलिए यह पूरा मामला सामने आया है।
    माधव सिंह सिकरवार, रेंजर, सतनवाड़ा।
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *