51522aa8 ff3d 4e01 b793 b5e429db41d7

सर्किल जेल के पास गोदाम में पकड़ी 1200 बोरी नकली खाद, कोलारस के दो युवक चला रहे थे फर्जीवाड़े का धंधाकृषि विभाग ने छापा मारकर गोदाम किया सील, 16 लाख से ज्यादा की बरामदगी

51522aa8 ff3d 4e01 b793 b5e429db41d7

शिवपुरी। शहर के सर्किल जेल के पास बड़ौदी स्थित एक गोदाम में प्रशासनिक टीम ने गुरुवार शाम बड़ा खुलासा किया। यहां से करीब 1200 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि कोलारस के दो युवकों ने इस गोदाम को किराए से लेकर पिछले एक महीने से नकली खाद बनाकर बाजार में असली के नाम पर बेचने का काम शुरू कर रखा था। बरामद खाद की कीमत लगभग 16 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है।

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को यह जानकारी भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ ने दी थी। सूचना के बाद कृषि उप संचालक पान सिंह करौरिया, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, एसएडीओ संदीप रावत और सहायक संचालक कृषि किरण रावत की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि गोदाम में रखी बोरियों पर डीएपी की तरह पैकिंग की गई थी, लेकिन अंदर मिलावटी सामग्री थी।

गोदाम के चौकीदार देवेंद्र रावत ने बताया कि यह गोदाम वीरेंद्र गुप्ता निवासी शिवपुरी का है, जिसे दीपक अग्रवाल और विकास उर्फ मोनू कदम निवासी कोलारस ने किराए से लिया था। दोनों पिछले एक माह से नकली खाद तैयार कर सप्लाई कर रहे थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *