Picsart 25 09 20 11 56 56 149

व्यापारी पर हमला और चैन लूट का मामला: FIR से नाराज व्यापारियों ने थाने के बाहर 5 घंटे दिया धरना

Picsart 25 09 20 11 56 56 149

शिवपुरी। बदरवास कस्बे में व्यापारी गिर्राज गोयल पर हमला कर सोने की चैन लूटने की घटना के बाद मामला गरमा गया है। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में लूट की धारा न जोड़ने और हमलावरों की संख्या कम दिखाने पर व्यापारी वर्ग नाराज हो गया। इसी को लेकर शुक्रवार शाम व्यापारियों ने बदरवास थाने के बाहर धरना दिया।

घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:15 बजे की है, जब गिर्राज गोयल स्कूटी से गोदाम से दुकान जा रहे थे। रास्ते में सडबूड निवासी ऋषि यादव अपने साथियों के साथ पहुंचा। जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को गिर्राज के पिता के एक्सीडेंट को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद में गाली-गलौज करने पर रोक लगाने पर ऋषि और उसके साथियों ने गिर्राज को धक्का देकर गिरा दिया और लात-घूसों से पीटा। इसी दौरान उनकी सोने की चैन लूट ली और जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गिर्राज की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ऋषि यादव, अजय यादव और एक अन्य पर केवल मारपीट की मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। इस कार्रवाई से व्यापारी भड़क गए। उनका कहना है कि हमला करने वालों की संख्या अधिक थी और वारदात लूट की श्रेणी में आती है, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

शुक्रवार शाम 7 बजे से नाराज व्यापारी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने थाना प्रभारी विकास यादव को हटाने की मांग की। यह धरना लगभग 5 घंटे चला और रात 12 बजे खत्म हुआ। देर रात एसडीओपी संजय मिश्रा मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद व्यापारी शांत हुए और धरना समाप्त हुआ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *