Picsart 25 09 18 19 07 19 480

नरवर में दो करोड़ से बने नालों की जांच शुरू: विधायक के सवाल पर भोपाल से पहुंची टीम

Picsart 25 09 18 19 07 19 480

शिवपुरी/नरवर। नगर परिषद नरवर में करीब दो करोड़ रुपए से अधिक लागत से बनाए गए दो बड़े नालों के निर्माण पर गड़बड़ी के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। विधायक रमेश खटीक द्वारा हाल ही में विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के बाद गुरुवार को भोपाल से जांच दल नरवर पहुंचा।

जांच के दौरान टीम ने नाले में कई खामियां पाई, हालांकि जगह-जगह पानी भरा होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। टीम अब कुछ दिनों बाद एनडीटी (नॉन डेस्ट्रक्टिव टेस्टिंग) मशीन से जांच करेगी। इस तकनीक से बिना तोड़फोड़ किए निर्माण की गुणवत्ता और टिकाऊपन का पता लगाया जा सकेगा।

जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद नरवर ने लोहड़ी माता मंदिर से धुवाई तालाब और जिंदावनी नाके से धुवाई तालाब तक दो बड़े नालों का निर्माण कराया था। इसका उद्देश्य कस्बे में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करना था। यह निर्माण कार्य करीब दो माह पहले ही पूरा हुआ था।

लेकिन स्थानीय लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विधायक रमेश खटीक से शिकायत की थी। खटीक का कहना है कि नाले में सरिया, मुरम और सीमेंट का सही उपयोग नहीं किया गया, साथ ही एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर निर्माण कराया गया।

विधायक खटीक ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की हकीकत सामने आ जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *