बस स्टैंड के सामने नाली पर बना चबूतरा तोड़ा: जलभराव की समस्या से मिलेगी राहत

शिवपुरी। शहर के बस स्टैंड के सामने बनी एक बिल्डिंग के कारण आसपास की कॉलोनियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। भवन मालिक ने निर्माण कार्य के दौरान नाली पर चबूतरा बना लिया था, जिससे पानी की निकासी बाधित हो गई थी। परेशान रहवासियों ने इस संबंध में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद गुरुवार को नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से नाली के ऊपर बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया।
अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि नाली पर कब्जा होने से पानी की निकासी पूरी तरह रुक गई थी, जिसके कारण कॉलोनी में जलभराव और गंदगी फैल रही थी। रहवासियों का कहना था कि जलभराव से बीमारियां बढ़ने लगी थीं। कार्रवाई के बाद अब पानी की निकासी सुचारू होने की उम्मीद है और कॉलोनीवासियों को राहत मिलेगी।
Advertisement