Picsart 25 09 18 19 00 26 744

कोलारस वन परिक्षेत्र में माफियाओं का कब्जा, 7 हेक्टेयर वन भूमि पर फसल बोने की तैयारी

Picsart 25 09 18 19 00 26 744

शिवपुरी/कोलारस। जिले के कोलारस वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ थाना क्षेत्र के कड़ेसरा और तोड़ा गांव के बीच माफियाओं द्वारा खुलेआम वन भूमि पर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब 7 हेक्टेयर भूमि को जोतकर अब उस पर फसल बोने की तैयारी की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस इलाके में पहले भी हरे-भरे पेड़ों की कटाई की गई थी, लेकिन उस समय जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। अधिकारियों की इसी लापरवाही के चलते माफियाओं के हौसले इतने बढ़ गए कि अब वे वन भूमि पर खेती करने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के गार्ड से लेकर डिप्टी रेंजर तक अतिक्रमण के मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं।

इस संबंध में डिप्टी रेंजर बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पूर्व में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया था, जिस पर नोटिस जारी किए गए थे। अब उन नोटिस के जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *